• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. gifs and stickers of salman khan chulbul pandey from dabangg 3 unveiled
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (14:24 IST)

GIF और स्टीकर के साथ चुलबुल पांडे बने सलमान खान के एनिमेटेड अवतार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Salman Khan
सलमान खान स्टारर साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दबंग 3' अब अपनी रिलीज से महज कुछ दिनों दूर है और ऐसे में चुलबुल पांडे अपने फैंस के लिए एक अनोखा तोहफा ले कर आए है।


इस खास गिफ़्ट के साथ, प्रशंसक अब दबंग 3 GIF के साथ खुद को चुलबुल के अंदाज में व्यक्त कर सकते हैं। यह GIF 20 नवंबर को वॉट्सएप पर लॉन्च किए गए हैं। साथ ही 21 नवंबर से GIPHY होमपेज पर उपलब्ध होंगे और 22 नवंबर से यह स्टिकर इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और टिकटॉक पर लाइव होंगे।
 
दबंग ने निश्चित रूप से सोशल मीडिया की दुनिया पर कब्जा कर लिया और दबंग 3 के जीआईएफ और स्टीकर दर्शकों को ख़ासा आकर्षित कर रहे हैं।
चुलबुल पांडे लंबे समय से प्रशंसकों से प्यार बटोर रहे है और अब आपके एक इशारे पर पसंदीदा किरदार के आ जाने से यह मज़ा दोगुना हो जाएगा, जो दबंग स्टाइल में सोशल मीडिया को अधिक दिलचस्प बना देगा।
 
फिल्म दबंग 3 प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
राजामौली की 'आरआरआर' में हुई हॉलीवुड सितारों की एंट्री, कैरेक्टर पोस्टर रिलीज