रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ss rajamouli announces new movie made in india
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (12:23 IST)

एसएस राजामौली ने किया नई फिल्म 'मेड इन इंडिया' का ऐलान, वीडियो किया शेयर

एसएस राजामौली ने किया नई फिल्म 'मेड इन इंडिया' का ऐलान, वीडियो किया शेयर | ss rajamouli announces new movie made in india
Film Made in India: साउथ सिनेमा के फेमस फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी है। वहीं अब राजामौली ने अपने एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। एसएस राजामौली ऐसी कहानी पर काम कर रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा की कहानी बयां करती है। फिल्म का टाइटल 'मेड इन इंडिया' है।
 
इस फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता कर रहे हैं। वहीं, 'मेड इन इंडिया' का निर्देशन नितिन कक्कड़ करेंगे। एसएस राजामौली ने 'मेड इन इंडिया' की घोषणा का एक वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए राजामौली ने लिखा, जब मैंने पहली बार कहानी सुनी, तो इसने मुझे इमोशनली प्रभावित कर दिया, जितना किसी और चीज ने नहीं किया। एक बायोपिक बनाना अपने आप में मुश्किल काम है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी ज्यादा चैलेंजिंग है। मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। बेहद गर्व के साथ 'मेड इन इंडिया' प्रेजेंट कर रहा हूं।
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए राजामौली भारत में सिनेमा की शुरुआत और इसके शुरुआती दिनों की कहानी को बड़े पर्दे पर लाएंगे। यह फिल्म 6 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और मराठी में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग शेयर की क्यूट तस्वीरें, एक्ट्रेस के गले के लॉकेट ने खींचा सबका ध्यान