शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. SS Rajamouli Animated Series Baahubali Crown of Blood trailer out
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (18:11 IST)

Baahubali: Crown of Blood का ट्रेलर रिलीज, राजामौली की एनिमेटेड सीरीज इस दिन देगी Disney+ Hotstar पर दस्तक

Bahubali Crown of Blood Trailer
Baahubali Crown of Blood Trailer: साउथ के फेमस निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म का पहला पार्ट 'बाहुबली : द बिगनिंग' साल 2015 में रिलीज हुआ। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 'बाहुबली 2 स द कॉन्क्लूजन' साल 2017 में रिलीज किया गया था। 
 
अब राजामौली बाहुबली की एनिमेटेड सीरीज लेकर आ रहे हैं। राजामौली ने बीते दिन सोशल मीडिया पर 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' एनिमेटेड सीरीज का एलान किया है। मेकर्स ने इस सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। 
 
एस.एस. राजमौली और शरद देवराजन द्वारा निर्मित ग्राफिक इंडिया और अर्का मीडियावर्क्स प्रोडक्शन की 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 मई 2024 से स्ट्रीम होगी। इस कहानी में बाहुबली और भल्लालदेव अपने सबसे बड़े खतरे, रहस्यमयी सेनापति 'रक्तदेव' से माहिष्मती साम्राज्य और राजगद्दी की रक्षा करने के लिए हाथ मिलाते दिखेंगे।
 
ट्रेलर की शुरुआत में बाहुबली की झलक दिखती है जिसमें अमेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव नजर आते हैं। उनकी मां महिष्मति भी नजर आती हैं। जैसे ही फोकस 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' पर होता है कहानी बदल जाती है। 
 
राजामौली ने कहा, बाहुबली की दुनिया बहुत बड़ी है और यह फिल्म फ्रैंचाइजी उसका सही परिचय देती है। हालांकि अभी बहुत कुछ जानना बाकी है और ऐसे में बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड की बारी आती है। ये कहानी पहली बार बाहुबली और भल्लालदेव की जिंदगी के कई अनजाने ट्विस्ट दिखाएगी। लंबे वक्त से भुलाया गया एक गहरा रहस्य भी उजागर होगा, जब दोनों भाई मिलकर माहिष्मती को बचाएंगे। 
 
उन्होंने कहा, हम बाहुबली के प्रशंसकों के लिए इस नए अध्याय की पेशकश करके बहुत खुश हैं। हम इस कहानी को एनिमेटेड फॉर्मेट में लेकर आ रहे हैं, जो बाहुबली की दुनिया का एक नया और रोमांचक नजारा देगा। अर्का मीडियावर्क्स और मैं शरद देवराजन, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार तथा ग्राफिक इंडिया के साथ मिलकर काम करके बहुत खुश हैं। 
 
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली ने अपने पिता की अंतिम इच्छा के बारे में की बात, इस सिंगर का सुनना चाहते थे गाना