गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sreejita de bikini photoshoot in mins 10 degree
Written By

टीवी की संस्कारी बहु श्रीजिता डे ने माइनस 10 डिग्री में दिखाया अपना बोल्ड अवतार

श्रीजिता डे ने कश्मीर की वादियों में माइनस 10 डिग्री टेंप्रेचर में बिकिनी फोटोशूट कराया है

टीवी की संस्कारी बहु श्रीजिता डे ने माइनस 10 डिग्री में दिखाया अपना बोल्ड अवतार - sreejita de bikini photoshoot in mins 10 degree
पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' में मुक्ता का रोल निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रीजिता डे इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। टीवी की इस संस्कारी बहू ने हाल ही में माइनस 10 डिग्री टेंप्रेचर में एक बोल्ड फोटोशूट कराया है।
 
श्रीजिता डे इन दिनों कश्मीर की वादियों में घूम रही हैं यहीं पर उन्होंने यह फोटोशूट करवाया। इन तस्वीरों में श्रीजिता गोल्डन कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। गोल्डन बिकनी में श्रीजिता डे बेहद ही सेक्सी और हॉट लग रही हैं। इन तस्वीरों के साथ श्रीजिता ने कैप्शन में लिखा, अबाउनडिंग चैलेंज, -10 डिग्री, देखना चाहते हैं कि यह कैसा लगता है।
 
श्रीजिता डे का ये बिकिनी फोटोशूट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब श्रीजिता डे ने अपनी कोई हॉट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हो इससे पहले भी वे कई बार अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। कुछ समय पहले श्रीजिता ने समुद्र में नहाते हुए भी अपनी तस्वीरें शेयर की थीं।
 
बता दें कि श्रीजिता डे ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की थी। जिसके बाद उनके अभिनय से प्रभावित होकर एकता ने उन्हें अपने अगले सीरियल 'कर्म अपना-अपना' के लिए भी साइन पर लिया था। सीरियल और टीवी शो के अलावा श्रीजिता डे फिल्मों में भी दिख चुकी हैं। वो फिल्म टशन में पार्वती का किरदार निभाती दिखाई दी थीं।
ये भी पढ़ें
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स लाइब्रेरी ने 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' से उनके स्क्रीनप्ले के लिए किया अनुरोध!