शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. special screening of film the kashmir files done in jammu
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 मार्च 2022 (17:19 IST)

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माताओं ने जम्मू में रखी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माताओं ने जम्मू में रखी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग | special screening of film the kashmir files done in jammu
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज होने जा रही हैं। कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनत इस्सर अहम भूमिका में हैं।

 
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के रिलीज से कुछ दिन पहले इसकी खास स्क्रीनिंग जम्मू में रखी गई। फिल्म के मेकर्स, नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री, फिल्म के बाकी कलाकारों सहित बेसब्री से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इसके सिनेमाघरों पर दस्तक देने से पहले उन्होंने जम्मू के ग्राउंड जीरो में इसकी खास स्क्रीनिंग होस्ट की। 
 
इस फिल्म के निर्माताओं ने 'द कश्मीर फाइल्स' की खास स्क्रीनिंग के लिए प्रभावशाली हस्तियों, राजनेताओं, सेना के अधिकारियों और जाने-माने कश्मीरी पंडितों को आमंत्रित किया था, जिसे एक बड़ी प्रतिक्रिया, मान्यता और प्रशंसा मिली। स्क्रीनिंग के बाद, निर्माताओं ने वहां मौजूद हर गेस्ट के साथ बातचीत की और उस दुखद कहानी पर उनकी प्रतिक्रिया ली, जिसे दुनिया को बताने की जरूरत है।
 
'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद न केवल खास गेस्ट कश्मीरी पंडितों की कथा और दुर्दशा से प्रभावित हुए, बल्कि इस तरह के चुनौतीपूर्ण और अनकहे विषय पर फिल्म बनाने के लिए विवेक की दूरदर्शिता और हिम्मत की भी तारीफ की।
 
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद निर्माताओं ने फिल्म के बारे में एक बातचीत सेशन के लिए मीडिया को आमंत्रित किया, उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर चर्चा करने के लिए जिसने सभी की जिंदगियों को झकझोर कर रख दिया। वैसे ये कहने की जरूरत नहीं है कि मीडिया भी उन डरावनी कहानियों से बेहद प्रभावित हुई है, जो उसने निर्माताओं से सुनीं है कि कैसे जम्मू-कश्मीर में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।
 
बता दें कि पिछले साल के अंत के दौरान, विवेक और उनकी पत्नी-अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने अलग-अलग शहरों में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की खास स्क्रीनिंग के एक महीने के लंबे शेड्यूल के लिए यूएसए का दौरा किया था।
 
भारतीय इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण, प्रासंगिक और रिपोर्ट न की गई कहानी में से एक, विवेक की अगली 'द कश्मीर फाइल्स' को यूएसए के कई प्रतिष्ठित संस्थानों और संगठनों द्वारा आमंत्रित किया गया था। पल्लवी जोशी के साथ समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म निर्माता फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान 'द कश्मीर फाइल्स' को मिली बेहद शानदार प्रतिक्रियायों के लिए बेहद खुश थे।
 
बता दें कि विवेक ने अपनी पत्नी पल्लवी जोशी के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ पिछले तीन सालों में फतवे के खतरों के बावजूद, अपने खोज को पूरा किया। इस प्रोजेक्ट की खास बात यह भी है कि टीम ने हर एक कहानी को पढ़ा है, जिसके बाद उन्होंने एक फीचर फिल्म बनाने क फैसला लिया।
 
अपने नाम की तरह ही 'द कश्मीर फाइल्स' एक असल कहानी है, जो कश्मीरी पंडित पर आधारित है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यूज पर बेस्ड है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की एक दिल दहला देने वाली कहानी है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाती है।
 
ये भी पढ़ें
क्या फिल्मों में एक्टिंग करेंगी आइरा खान? आमिर खान की बेटी ने दिया यह जवाब