सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee konkona sen sharma join hands for netflix web series soup
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 मार्च 2022 (16:42 IST)

नेटफ्लिक्स की सीरीज 'सूप' में साथ नजर आएंगे मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा

Netflix
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहा है, जिसका नाम 'सूप' है। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज में दो बेहतरीन कलाकार साथ काम करते नजर आने वाले हैं। 'सूप' में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

 
सूप एक डार्क कॉमेडी क्राइम ड्रामा है। सूप की शूटिंग शुरू हो गई है। नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज सूप का ऑन लोकेशन वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की है।
 
'सूप' में मनोज और कोंकणा पति-पत्नी के किरदारों में हैं। कोंकणा का किरदार स्वाति शेट्टी एक बेहद खराब कुक है, जो एक दिन अपना रेस्टोरेंट खोलने का सपना देख रही है, लेकिन उसका पति प्रभाकर उसकी ख्वाहिशों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं रखता है। 
ये भी पढ़ें
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माताओं ने जम्मू में रखी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग