सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south actor vikram admitted to hospital in chennai
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (17:01 IST)

साउथ स्टार विक्रम की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

South Star
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। साउथ स्टार विक्रम को तबीयत खराब होने के बाद चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर को हार्ट अटैक आया है। विक्रम की हालत स्थिर बताई जा रही है।
 
 
विक्रम 8 जुलाई को अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' का टीजर रिलीज करने वाले थे, लेकिन इससे पहले उनकी तबियत बिगड़ गई। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विक्रम को हार्ट अटैक आया है, लेकिन डॉक्‍टर या विक्रम की टीम की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक पुष्‍ट‍ि नहीं की गई है।
 
एक्टर विक्रम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की बात करे तो यह एक बिग बजट मूवी है। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, कार्थि, जयम रवि, सरथ कुमार और त्रिशा जैसे सितारे भी हैं। इसके अलावा विक्रम फिल्म 'कोबरा' में दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक बिकिनी में समंदर की लहरों पर सर्फिंग करती नजर आईं लीजा हेडन, देखिए एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज