• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sooraj barjatya film uunchai to come on ott after 4 5 months
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 21 नवंबर 2022 (15:44 IST)

'ऊंचाई' को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, ओटीटी रिलीज को लेकर सूरज बड़जात्या ने कही यह बात

'ऊंचाई' को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, ओटीटी रिलीज को लेकर सूरज बड़जात्या ने कही यह बात | sooraj barjatya film uunchai to come on ott after 4 5 months
राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म 'उंचाई' सफलता के नए आयाम तय कर रही हैं। फिल्म रिलीज हुए एक हफ्ते हो गए हैं लेकिन सिनेमाघरों में हर वर्ग के बीच, इस फिल्म को देखने की उत्सुकता देखी जा रही हैं। ऊंचाई अपने उम्दा विषय और स्टार वैल्यू को लेकर चर्चा में है और माउथ ऑफ पब्लिसिटी की वजह से लोग थिएटर में अपनी हाजिरी दर्ज करा रहे हैं। 

 
जहा महिलाओं का झुंड, परिवारों, वरिष्ठ नागरिको का संघ और परिवार के लोगों के अलावा 26/11 के नायक भी ऊंचाई के विशेष शो में जा रहे हैं और ऊर्जा से भरपूर होकर बाहर आ रहे हैं। ऊंचाई उम्मीद और खुशी को फिर से जगा रहा है और जनता के बीच दोस्ती के बंधन को नवीनीकृत कर रहा है।
 
लोग इस फिल्म से अपने आप को जोड़ रहे हैं, जिसने उनकी बेस कैंप की यादें वापस ला दीं, जहां उन्होंने अपने स्वयं के जीवन को फिर से प्रकट होते हुए देखा, तो दूसरों में ऊंचाई उनके पंखों के नीचे हवा बन गई है ताकि वे अपने स्वयं के एवरेस्ट को माप सकें।
 
थिएटर में इतना उम्दा प्रतिसाद मिलने के बाद भी निर्माता इस फिल्म को लेकर ओटीटी रिलीज के लिए तैयार नही हैं। निर्देशक सूरज बड़जात्या कहते हैं, ऊंचाई हमेशा दर्शकों को थिएटर में वापस लाने के लिए ही थी। फिल्म की स्केलिंग और भव्यता ऐसी है कि इसे बड़े पर्दे पर अनुभव करने का मजा ही कुछ और है।
 
निर्माता महावीर जैन कहते हैं, हम केवल चार से पांच महीने बाद ओटीटी के बारे में सोच रहे हैं। इस समय ऊंचाई अपना खुद का एवरेस्ट फतेह कर रहा है। जिसकी हमे बेहद खुशी हैं।
 
'ऊंचाई' राजश्री प्रोडक्शंस की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। वरिष्ठ स्टार कास्ट के साथ समुद्र तल से 17000 से अधिक फीट की ऊंचाई पर शूट किया गया। 'ऊंचाई' सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित और महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।  
Edited By : Ankit Piplodiya