सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nina gupta sanjay mishras film vadh trailer release on 22 november
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2022 (14:47 IST)

'वध' से सामने आई नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के किरदारों की झलक, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

'वध' से सामने आई नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के किरदारों की झलक, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर | nina gupta sanjay mishras film vadh trailer release on 22 november
बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा और नीना गुप्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वध' को लेकर चर्चा में हैं। अब निर्माताओं ने संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के किरदारों के दो नए पोस्टर जारी किए हैं जो उनके किरदारों की एक झलक देता है।

 
इन पोस्टर्स में दोनों अभिनेताओं मासूम लेकिन इंटेंस लुक में दिखाया गया है, जिसने यह देखने के लिए उत्साह को और बढ़ा दिया है कि ये पावरहाउस अभिनेता फिल्म वध में कौन सी भूमिकाएं निभाने जा रहे हैं।
 
इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। नीना गुप्ता ने फिल्म से अपना और संजय मिश्रा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मंजू मिश्रा और शंभुनाथ मिश्रा से मिलें, क्योंकि उनका सांसारिक जीवन एक आर्श्यजनक मोड़ लेने वाला है। 'वध' का ट्रेलर कल यानि 22 नवंबर को रिलीज हो रहा है। 
 
'वध' राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। फिल्म का निर्माण जे स्टूडियोज और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और प्रस्तुत किया गया। ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'ऊंचाई' को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, ओटीटी रिलीज को लेकर सूरज बड़जात्या ने कही यह बात