शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood says people should celebrate maha shivratri by helping someone rather than forwarding lord shiva actor get troll
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मार्च 2021 (18:25 IST)

महाशिवरात्रि पर सोनू सूद ने किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #WhoTheHellAreUSonuSood

महाशिवरात्रि पर सोनू सूद ने किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #WhoTheHellAreUSonuSood - sonu sood says people should celebrate maha shivratri by helping someone rather than forwarding lord shiva actor get troll
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। यही वजह है कि आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों को सोनू सूद की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए देखा जा सकता है। लेकिन महाशिवरात्रि के दिन अचानक सोशल मीडिया पर सोनू सूद को ट्रोल किया जाने लगा।

 
सोशल मीडिया पर सोनू सूद की इस कदर फजीहत हो रही है कि ट्विटर पर #WhoTheHellAreUSonuSood (आखिर तुम होते कौन हो सोनू सूद) ट्रेंड करने लगा। दरअसल सोनू सूद के महाशिवरात्रि पर किए गए एक ट्वीट की वजह से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। 
 
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। ओम नमः शिवाय।' सोनू के इसी ट्वीट पर लोग भड़क गए हैं और #WhoTheHellAreUSonuSood के हैशटैग के साथ उन्हें जमकर लताड़ने लगे।
 




एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज हमें हिंदू धर्म के बारे में फ्री का ज्ञान मत बांटिए। यह वास्तव में बहुत शर्मनाक है। वहीं कुछ यूजर सोनू सूद के पुराने ट्वीट का भी स्क्रीनशॉट निकाल कर भी उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिसमें उन्होंने ईद के मौके पर ट्वीट किया था।
एक अन्य यूजर ने लिखा, यह अच्छी बात है कि आपने लॉकडाउन के समय लोगों की मदद की, मगर इससे उन्हें इस बात का अधिकार नहीं मिल जाता कि वह हिंदुओं से ऊपर हो जाएं और उन्हें बताएं कि उन्हें किस तरह कौन सा त्योहार मनाना है।
 
ये भी पढ़ें
बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पत्नी ट्विंकल खन्ना संग क्वालिटी टाइम बिता रहे अक्षय कुमार, शेयर की तस्वीर