शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan and emraan hashmi starrer chehre teaser out
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (17:47 IST)

ईमानदार वो है जिसकी बेईमानी पकड़ी नहीं गई, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की 'चेहरे' का टीजर रिलीज

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में किरदारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई और ना ही फिल्म की कहानी के बारे में बताया गया। बस डायलॉग्स सुनाए गए और सभी डायलॉग्स काफी शानदार हैं।

 
टीजर की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है जिसमें अनु कपूर कहते हैं, इस दुनिया में कोई भी बंदा ऐसा नहीं है जिसने अपनी लाइफ में कोई अपराध ना किया हो।
 
इसके बाद इमरान की तस्वीर आती है और वह कहते हैं, आज ईमानदार वो है जिसकी बेईमानी पकड़ी नहीं गई और बेगुनाह वो जिसका जुर्म पकड़ा नहीं गया। फिर अमिताभ बच्चन की झलक दिखाई जाती है और वह कहते हैं, हमारी अदालतों में जस्टिस नहीं जजमेंट होता है, इसांफ नहीं फैसला होता है।
 
इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से क्रिस्टल डिसूजा भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। 
 
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा, फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धार्थ कपूर, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में पहले रिया चक्रवर्ती भी होने वाली थीं। लेकिन किसी पोस्टर में उन्हें नहीं दिखाया गया है। इसके बाद से ये खबरें आने लगी कि शायद रिया अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
 
ये भी पढ़ें
अहान शेट्टी ने पूरी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' की शूटिंग, तारा सुतारिया संग रोमांस करते आएंगे नजर