मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan son junaid khan transformation from fat to fit photo viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मार्च 2021 (16:48 IST)

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने घटाया वजन, पहली नजर में पहचानना हुआ मुश्किल

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने घटाया वजन, पहली नजर में पहचानना हुआ मुश्किल - aamir khan son junaid khan transformation from fat to fit photo viral
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वे फिल्म 'महाराजा' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। बीते दिन जुनैद खान को उनके पिता आमिर खान और बहन इरा खान के साथ एक रेस्टोरेंट में देखा गया था। 

 
थिएटर अभिनेता जो जल्द ही फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाले है, उनमें एक अविश्वसनीय फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने मिला है। जुनैद को कोई पहचान नहीं पाया। उन्होंने काफी वजन घटाया और वो एक टोन्ड बॉडी के मालिक हो गए हैं।
 
रेस्टोरेंट में मौजूद एक सूत्र ने साझा किया, जुनैद आश्चर्यजनक रूप से तब तक पहचान में नहीं आए, जब तक उनके पिता ने तस्वीर के लिए उन्हें जॉइन करने के लिए नहीं कहा। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया होता और अपना मास्क नहीं हटाया होता, तो किसी को यह पता भी नहीं चलता कि आमिर के साथ जो लड़का है, वह वास्तव में जुनैद है। फिजिकली उनमें गज़ब का बदलाव आ गया है।
जुनैद खान, जो लगभग 3 वर्षों से एक थिएटर अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं, वर्तमान में फिल्मों में अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। इसीलिए, उन्होंने अपना बहुत वजन कम कर लिया है। 
 
जुनैद 2017 से थिएटर स्पेस में सक्रिय हैं। इसके अलावा उन्होंने नवारसा साधना में भी एक कोर्स किया है, जो मूल रूप से केरल के इरिनजालकुडा का है। उन्होंने एक कलाकार के रूप में अपने क्षितिज को व्यापक बनाने और भारतीय रंगमंच में खुद को समृद्ध करने के लिए यह कोर्स किया था।
 
ये भी पढ़ें
अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- काफी कम्यूनिकेशन गैप था...