शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Roohi, Box office report, Fauji calling
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (15:54 IST)

रूही और फौजी कॉलिंग की बॉक्स ऑफिस पर कैसी है ओपनिंग?

रूही और फौजी कॉलिंग की बॉक्स ऑफिस पर कैसी है ओपनिंग? - Roohi, Box office report, Fauji calling
रूही और फौजी कॉलिंग के रूप में लगभग एक वर्ष बाद सिनेमाघरों में ऐसी फिल्में रिलीज हुई है, जिसे देखने के बारे में दर्शक सोच सकते हैं। रूही को लेकर खासी उत्सुकता इसलिए है कि इसे 'स्त्री' के मेकर्स ने बनाया है। राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर इस फिल्म में लीड रोल में हैं। ट्रेलर को भी खासा पसंद किया गया है। 
 
रूही बॉक्स ऑफिस पर खास शुरुआत नहीं ले पाई है। कोविड-19 के कारण फिल्म की ओपनिंग प्रभावित तो हुई है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को वैसी ओपनिंग नहीं मिली है जैसी की उम्मीद थी। महाराष्ट्र में फिल्म की ओपनिंग खासी प्रभावित हुई है क्योंकि वहां पर कोरोना की मार ज्यादा है। 
देश के अन्य हिस्सों में भी फिल्म ज्यादा दर्शक नहीं जुटा पाई है। कहना मुश्किल है कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कितना होगा? शायद डेढ़ से दो करोड़ के बीच भी आ जाए तो बेहतर रहेगा। 
 
फिल्म की रिपोर्ट बेहद खराब है। जिन्होंने भी फिल्म देखी है उन्हें पसंद नहीं आई है। फिल्म समीक्षकों ने भी इसकी काफी आलोचना की है। 
 
शरमन जोशी की फिल्म 'फौजी कॉलिंग' के बारे में लोगों ने ज्यादा नहीं सुना है। फिल्म का ज्यादा प्रचार किए बिना ही इसे रिलीज कर दिया गया। फिल्म की ओपनिंग बेहद खराब रही है। कोविड-19 नहीं भी होता तो भी फिल्म का यही हाल होता। 
 
यदि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन रहता है तो इससे सिनेमाघर वालों का संघर्ष और लंबा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
जाह्नवी की फिल्म 'रूही' देख इमोशनल हुए बोनी कपूर, बोले- श्रीदेवी को उस पर गर्व होता