शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar shares a photo with wife twinkle khanna
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (18:38 IST)

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पत्नी ट्विंकल खन्ना संग क्वालिटी टाइम बिता रहे अक्षय कुमार, शेयर की तस्वीर

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पत्नी ट्विंकल खन्ना संग क्वालिटी टाइम बिता रहे अक्षय कुमार, शेयर की तस्वीर - akshay kumar shares a photo with wife twinkle khanna
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर हैं। वे एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं। लेकिन इसके बावजुद भी वह अपने परिवार के लिए वक्त निकाल लेते हैं। फिलहाल एक्टर लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामसेतु' को लेकर चर्चा में हैं।

 
अक्षय कुमार अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर वाइफ ट्विंकल के लिए क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमे वो ट्विंकल खन्ना के साथ बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नज़र आ रहे है। 
 
इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी प्लेस = हैप्पी फेस। हम महामारी के बीच में इस पलायन के लिए आभारी हैं। #GratitudeIsTheBestAttitude #BeachTime
अक्षय अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। उन्होंने हाल ही में 'रामसेतू' की कास्ट और क्रू मेंबर्स के साथ एक फोटो शेयर की थी। अक्षय ने बहुत सी फिल्मो की शूटिंग को लॉकडाउन की वजह से रोक रखा था। लेकिन अब धीरे -धीरे उन्होंने अपने फिल्मो की शूटिंग करना शुरू कर दिया है। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही बेल बॉटम, बच्चन पांडे, अतरंगी रे, रक्षाबंधन, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज और रामसेतु जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें से कई फिल्मों की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है और अभी कुछ फिल्मों की रिलीज़ डेट पर चर्चा जारी है।
ये भी पढ़ें
क्या आप हिमालय की यात्रा करना चाहते हैं, तो जानिए 10 खास बातें