गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood, Income Tax, Social Media, Twitter
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (11:59 IST)

सोनू सूद ने Income Tax के छापे के बाद की पोस्ट- 'कर' भला, हो भला, अंत भले का भला

सोनू सूद
सोनू सूद पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है और उनकी संपत्ति और आय की जांच की है। इससे सोनू के चाहने वाले थोड़ा खफा हैं। हालांकि आयकर विभाग को यह अधिकार है कि वह किसी की भी संपत्ति की जांच कर सकता है, लेकिन टाइमिंग गलत है। अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद ही आयकर ने उन पर छापा मारा है। 
 
सोनू सोदू ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा है- हमेशा आपको अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती है, समय बताएगा। 


 
आगे वे लिखते हैं कि मैं भारत के लोगों की सेवा के लिए काम करता रहूंगा। मेरे फाउंडेशन का हर रुपया जरूरतमंदों के लिए है और लोगों की अमूल्य जिंदगी बचाने के लिए काम आएगा। 
 
मैंने कई दफा अपने द्वारा एंडोर्स किए जाने वाले ब्रैंड से भी गुजारिश की है कि वे दान करें। मैं चार दिनों से अपने मेहमानों में व्यस्त था इसलिए आपकी सेवा में उपलब्ध नहीं था। अब मैं वापस आ गया हूं। 'कर' भला, हो भला, अंत भले का भला। जय हिंद। 
 
इस पोस्ट के साथ उन्होंने कमेंट लिखा है- “सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है” 
 
सोनू ने बिना कुछ कहे भी काफी कुछ कह दिया है और इनकी इस पोस्टिंग को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। 
ये भी पढ़ें
किचन में चुड़ैल है : पति-पत्नी का यह जोक आपके भी होश उड़ा देगा