मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonam kapoor took blessings at shani temple for good luck from the film the zoya factor
Written By

फिल्म 'द जोया फैक्टर' के गुड-लक के लिए आ‍शीर्वाद लेने शनि मंदिर पहुंचीं सोनम कपूर

फिल्म 'द जोया फैक्टर' के गुड-लक के लिए आ‍शीर्वाद लेने शनि मंदिर पहुंचीं सोनम कपूर - sonam kapoor took blessings at shani temple for good luck from the film the zoya factor
सोनम कपूर ने अपनी आगामी फिल्म द जोया फैक्टर का प्रमोशन शुरू कर दिया है और इसकी शुभ शुरुआत के लिए, वह गुड-लक की आशा करते हुए शनि मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचीं।


सोनम कपूर ने हाल ही में शनि मंदिर का दौरा किया जहां अभिनेत्री ने पूजा की और साथ ही फिल्म 'द जोया फैक्टर' के 'गुड-लक' के लिए प्रार्थना की, जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
 
फिल्म 'द जोया फैक्टर' में दिखाया जाएगा कि कैसे सोनम कपूर भारतीय टीम के लिए 'लकी चार्म' साबित होती है और इसलिए अभिनेत्री यह सुनिश्चित करना चाहती है कि यह 'गुड-लक' उनकी आगामी फिल्म के साथ-साथ दुलकर सलमान के लिए भी शुभ साबित हो।
 
इस शुभ अवसर पर सोनम ग्रे रंग की एथनिक ड्रेस में नज़र आई, अभिनेत्री ने नामात्र मेकअप और लाल लिपस्टिक के साथ अपना यह लुक पूरा किया।

'द जोया फैक्टर' एक विज्ञापन एजेंट के बारे में एक असामान्य कहानी है जो टीम के कप्तान निखिल खोड़ा से मुलाकात करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम में ढ़ेर सारा गुड लक अपने साथ ले कर आती है और तब से टीम पर किस्मत की बारिश होने लगती है। 
 
फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं और फॉक्स स्टार हिन्दी इसे प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'किक 2' को लेकर आई बड़ी खबर