मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham will be seen in the hindi remake of the transporter
Written By

बड़ा धमाका करने की तैयारी में जॉन अब्राहम, 'द ट्रांसपोर्टर' के हिन्दी रीमेक में आएंगे नजर!

बड़ा धमाका करने की तैयारी में जॉन अब्राहम, 'द ट्रांसपोर्टर' के हिन्दी रीमेक में आएंगे नजर! - john abraham will be seen in the hindi remake of the transporter
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इस समय एक के बाद एक शानदार फिल्में कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज हुई है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जॉन अपनी अगली फिल्म पागलपंती की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। अब जॉन अब्राहम को लेकर एक और खबर सामने आ रही है कि वह एक हॉलीवुड की फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन इस समय जेसन स्टैथम की 2002 में आई सुपरहिट फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर' का हिन्दी रीमेक बनाने के राइट्स हासिल करना चाहते हैं। हालांकि जॉन इस बात को स्वीकार तो कर रहे हैं लेकिन इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं।
जॉन अब्राहम का कहना है कि हां, इसको लेकर बात चल रही है, मैं ये नहीं कहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूं। इस बात से इतना तो तय है कि जॉन एक बड़ा धमाका करने वाले हैं। 
 
वहीं अपनी अगली फिल्म 'पागलपंती' के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, 'इस फिल्म में काम करना काफी मजेदार था और मुझे लंबे अरसे बाद अरशद वारसी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा। अनीस बज्मी के साथ मेरी पिछली फिल्म 'वेलकम बैक' थी और अब हम दोबारा साथ काम कर रहे हैं।' 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर 52 साल की उम्र में बने पिता, 3 मिसकैरेज के बाद पत्नी वंदना ने दिया बेटे को जन्म