सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल जल्द करने वाले थे शादी, शुरू हो चुकी थी तैयारियां
बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से हर किसी को गहरा सदमा लगा है। एक्टर के निधन से उनकी मां और बहनें बुरी तरह से टूट गई हैं। वहीं सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल किसी हालत ऐसी है कि उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल पा रहा है।
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को जोड़ी को खूब पसंद किया था। शो के दौरान शहनाज ने कई बार सिद्धार्थ को प्रपोज भी किया था। हालांकि सिद्धार्थ ने शहनाज को हर बार अपना खास दोस्त बताया था। फैंस ने इनकी जोड़ी को सिडनाज नाम दिया था।
सिद्धार्थ के निधन के बाद ऐसी खबर सामने आई है कि शहनाज और सिद्धार्थ इस साल दिसंबर में शादी करने वाले थे, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी थी।
सिद्धार्थ और शहनाज का परिवार शादी के लिए राजी था। दोनों का परिवार एक बड़े और आलीशान होटल के साथ कमरे की बुकिंग, बैंक्वेट और शादी के उत्सव के लिए बातचीत कर रहे थे। इस शादी के फंक्शन तीन दिन तक चलने वाला था।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने निधन से पहले रात को बैचेनी महसूस करने की बात शहनाज और मां को भी बताई थी। हाल ही में शहनाज़ ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया है। रात 3 से साढ़े तीन के बीच सिद्धार्थ ने शहनाज को बताया था कि उन्हें बेचैनी महसूस हो रही है और सीने में दर्द भी है।
शहनाज़ ने तुरंत सिद्धार्थ की मां को बताया जो उसी अपार्टमेंट में पांचवीं मंजिल पर रहती हैं। वे सिद्धार्थ के फ्लैट नंबर 1204 पर पहुंचीं। सिद्धार्थ की मां ने उन्हें पानी दिया और कहा कि वे आंखें बंद कर आराम करें और सोने की कोशिश करें। सिद्धार्थ उसी समय शहनाज़ गिल की हथेलियों में सिर रख कर सो गए। शहनाज़ को थोड़ी देर बाद वॉशरूम जाना था, लेकिन उन्होंने देखा कि सिद्धार्थ सोया है तो वे हिली नहीं क्योंकि इससे सिद्धार्थ जाग न जाएं।
सुबह 5.30 पर शहनाज़ ने महसूस किया कि सिद्धार्थ का बदन ठंडा पड़ता जा रहा है। एक बार फिर शहनाज़ ने सिद्धार्थ की मां को फोन किया और सारा माजरा बताया। इसी अपार्टमेंट में सिद्धार्थ की बहन प्रीति भी रहती हैं उन्हें भी फ्लैट नंबर 1204 में बुलाया गया।
परिवार ने सिद्धार्थ की सांस चेक की। नाड़ी चेक की। सिद्धार्थ को बिस्तर से जमीन पर उतारा। फैमिली डॉक्टर को बुलाया। जब देखा कि मामला गंभीर है तो सिद्धार्थ को लेकर सभी कूपर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने चेक कर उन्हें 'डेथ बिफोर अराइवल' घोषित किया।