ऋषि कपूर के बर्थडे पर उनकी लास्ट फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का रिलीज हुआ फर्स्ट लुक पोस्टर
ऋषि कपूर का 4 सितंबर को बर्थडे है और इस खास मौके पर उनके आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का फर्स्ट लुक एक्सेल एंटरटेनमेंट ने रिलीज किया है। यह उनके प्रति प्यार, सम्मान और याद को दर्शाने के लिए किया गया है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के अनुसार ऋषि कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है। यह पोस्टर उनके लाखों प्रशंसकों के लिए एक उपहार है। साथ ही परेश रावल को भी धन्यवाद दिया गया है जिन्होंने ऋषि कपूर द्वारा निभाए गए उसी कैरेक्टर को चित्रित करने का संवेदनशील कदम उठाने की सहमति देकर फिल्म को पूरा किया। यह एक 60 वर्षीय की कहानी है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और मैकगफिन पिक्चर्स प्रोडक्शन की इस फ़िल्म का निर्देशन डेब्यू निर्देशक हितेश भाटिया ने किया है। फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, हनी त्रेहान, अभिषेक चौबे द्वारा निर्मित और कासिम जगमगिया द्वारा सह-निर्मित है।