मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth shukla death himanshi khurana worried for shehnaaz gill
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (17:20 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद हिमांशी खुराना को सताई शहनाज गिल की चिंता, बोलीं- वह किस तरह से इस सबका...

sidharth shukla
सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर ब्रह्मकुमारी समाज के रीति-रिवाज से किया गया। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से मनोरंजन जगत को गहरा सदमा लगा है। सिद्धार्थ के निधन के बाद से ही कई लोगों को उनकी खास दोस्त शहनाज गिल की चिंता सता रही है।
 
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के साथ बिग बॉस 13 में नजर आईं पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने भी सोशल मीडिया पर शहनाज को लेकर चिंता जाहिर की है। बता दें कि शो में शहनाज गिल और हिमांशी खुराना की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं थी, और दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ था।
 
हिमांशी ने ट्वीट किया, कहानी ऐसे खत्म हुई कि सब रो दिए तालियां बजाते #ripsidharthshukla. मैं शहनाज के बारे में सोच रही हूं वह किस तरह से इस सबका सामना कर रही होगी। काश मैं आपके लिए वहां होती। 
 
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए हिमांशी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मेरे मन में हमेशा उनके लिए बड़ा सम्मान था। हमने बीबी में अच्छे दिन बिताए लेकिन हम सभी काम में व्यस्त थे। और उनके साथ बाद में मिलने का कोई मौका नहीं मिला। जीवन बहुत अप्रत्याशित है।
 
ये भी पढ़ें
Mast chutkula : तेरी टीचर आ रही है जा छुप जा...