सिद्धार्थ-शहनाज को लेकर बड़ा खुलासा, इस महीने करने वाले थे शादी
सिद्धार्थ शुक्ला की असमय हुई मृत्यु से करोड़ों लोग आहत हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनका प्रिय अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं रहा है। सिद्धार्थ की मां, खास दोस्त शहनाज़ गिल और नजदीकियों पर तो दु:खों का पहाड़ टूट गया है।
सिद्धार्थ और शहनाज़ कितने एक-दूसरे के नजदीक थे, यह बात किसी से छिपी नहीं है। बिग बॉस शो के दौरान ही दोनों काफी नजदीक आ गए थे। शहनाज़ अपने प्यार का खुलेआम इजहार करती थी, लेकिन सिद्धार्थ उन्हें अपनी अच्छी दोस्त ही मानते थे। हालांकि सिद्धार्थ के घर पर शहनाज़ रह रही थीं।
दोनों के रिश्ते पर कई बातें सामने आई हैं जो नजदीकी दोस्तों के हवाले से है। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और शहनाज़ अपने रिश्ते को लेकर गंभीर थे।
सूत्रों के अनुसार उनकी सगाई हो गई थी और दिसम्बर में वे शादी करने का प्लान भी बना रहे थे। वे वेडिंग डे की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उसके पहले ही सिद्धार्थ दुनिया से चल बसे।