शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidhart shukla death rashami desai shares emotional message
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (10:53 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से एक्स गर्लफ्रेंड रश्मि देसाई को लगा गहरा झटका, बोलीं- मेरा दिल टूट गया...

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से एक्स गर्लफ्रेंड रश्मि देसाई को लगा गहरा झटका, बोलीं- मेरा दिल टूट गया... - sidhart shukla death rashami desai shares emotional message
बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। सिद्धार्थ के अचानक निधन की खबर से हर कोई सदमें में है। एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई सोशल मीडिया का जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दे रहा है। 

 
सिद्धार्थ की की एक्स गर्लफ्रेंड ने भी इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ और रश्मि का झगड़ा हमेंशा लाइमलाइट में बना रहता था। अब सिद्धार्थ शुक्ला के इस दुनिया से चले जाने के बाद रश्मि देसाई दुखी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर रश्मि देसाई उनके घर भी पहुंची थीं।
 
रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ के साथ कई सारी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं और भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, कभी कभी जिंदगी बहुत उलझ जाती है लेकिन आज का दिन मुझे ये याद दिलाता है कि हमसे बड़ा भी कोई है। शब्दों में बयां नही कर पा रही हूं। जब मैं ये लिख रही हूं तो मेरा दिल टूट गया है। सिद्धार्थ शुक्ला की आत्मा को भगवान शांति दे। ओम शांति।
 
बता दें कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में साथ काम किया था। दोनों इस सीरियल में पति और पत्नी का किरदार निभाते थे। शो की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। खबर थी कि दोनों रिलेशनशिप में थे। लेकिन बाद में यह प्यार नफरत में बदल गया। 
 
सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज करीब 12 बजे ओशिवारा के श्मशान घाट पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी समाज के रीति-रिवाज और विधि के अनुसार किया जाएगा। सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्मकुमारी समाज से जुड़े हुए थे।
 
सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। बाबुल का आंगन छूटे ना धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में जाने पहचाने से... ये अजनबी, लव यू जिंदगी जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन बालिका वधू से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे।
 
इनके अलावा, सिद्धार्थ शुक्ला झलक दिखला जा 6, फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 में भी नजर आए। 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' से डिजिटल डेब्यू किया था।
 
ये भी पढ़ें
अंतिम सफर पर सिद्धार्थ शुक्ला, पार्थिव शरीर को सीधे ले जाया जाएगा श्मशान घाट!