दोपहर 12 बजे होगा सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार, जल्द परिजनों को सौपा जाएगा शव
बिग बॉस 13 विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ के अचानक निधन से हर कोई सदमे में हैं। एक्टर का अंतिम संस्कार आज करीब 12 बजे ओशिवारा के श्मशान घाट पर किया जाएगा।
बीते दिन करीब 4 घंटे तक सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम चला था, जिसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। बताया जा रहा है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी पुलिस को सौप दी गई है। सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी ओशिवारा पुलिस के जांच अधिकारी को सौंपी गई है। पुलिस जल्द ही एक्टर की मौत की वजह को लेकर आधिकरिक बयान जारी कर सकती है।
खबरों के अनुसार अस्पताल आज करीब 11 बजे सिद्धार्थ शुक्ला का शव उनके घरवालों को सौपेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर कूपर अस्पताल से घर ले जाया जाएगा। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में भी रखा जाएगा।
गौरतलब है कि 2 सितंबर की रात में करीब 3.30 पर सिद्धार्थ को घबराहट हुई थी। उन्होंने अपनी मां और शहनाज गिल को बताया था कि उनके सीने में दर्द है। इसके बाद वह पानी पीकर वे सो गए। लेकिन जब सुबह सिद्धार्थ नहीं उठे तो उनकी मां ने सिद्धार्थ की बहन और डॉक्टर को फोन लगाया।
डॉक्टर ने एक्टर की नब्ज टटोली जो मिली नहीं। उन्हें फौरन कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां 10.30 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बिग बॉस 13 और खतरों के खिलाड़ी जैसे लोकप्रिय शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला अत्यंत लोकप्रिय थे। मनोरंजन जगत शोक में डूब हुआ है। उनके अंतिम संस्कार में कई मशहूर सेलेब्स शामिल हो सकते हैं।