• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Siddharth Malhotra, Katrina Kaif, Kal Jisne Dekha
Written By

सिद्धार्थ ने ऐसा क्या कह दिया कि कैटरीना हुईं नाराज?

सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ 'कल जिसने देखा' नामक एक फिल्म करने जा रहे हैं। कैटरीना जैसी एक्ट्रेस के अपोजिट हीरो बनने का मौका मिलने पर सिद्धार्थ कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए और उन्होंने कह दिया कि वे अपने कॉलेज के दिनों से कैटरीना की फिल्में देख रहे हैं और स्क्रीन पर वे कैटरीना के सामने जूनियर नजर नहीं आएंगे। 
सूत्रों का कहना है कि सिद्धार्थ की यह बात कैटरीना को पसंद नहीं आई। कैटरीना को शायद लगा कि उनकी उम्र को लेकर सिद्धार्थ ने मजाक किया है। वे अपसेट हो गईं। जब बात सिद्धार्थ को पता चली तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी बातों को तोड़-मोड़ कर पेश किया गया है। वे भला कैटरीना के बारे में ऐसी बात कैसे कह सकते हैं। उनका तो मानना है कि कैटरीना और उनकी जोड़ी स्क्रीन पर अच्‍छी लगेगी।