• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Siddharth Malhotra, Alia Bhatt, Shraddha Kapoor
Written By

सिद्धार्थ को लेकर श्रद्धा और आलिया आमने-सामने!

सिद्धार्थ को लेकर श्रद्धा और आलिया आमने-सामने! - Siddharth Malhotra, Alia Bhatt, Shraddha Kapoor
बॉलीवुड में एक कहावत बरसों पुरानी है- 'दो हीरोइन कभी दोस्त नहीं हो सकती'। समय-समय पर कुछ हीरोइनों ने इस बात को गलत साबित भी किया है, लेकिन इस बात का सही होने का प्रतिशत बहुत ज्यादा है। 
 
आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर ये उन दो हीरोइनों के नाम हैं जो तेजी से आगे बढ़ रही हैं। बॉलीवुड के अनुभवी निर्माताओं का मानना है कि आने वाले समय में दीपिका, प्रियंका जैसी अभिनेत्रियों की जगह ये दोनों लेंगी। दर्शक भी इन्हें पसंद करते हैं और इनकी फिल्मों की सफलता इस बात की पुष्टि भी करती है। 
 
एक समय था जब दोनों हंस कर मिलती थीं। मैसेजेस का आदान-प्रदान भी होता था, लेकिन अब वो समय नहीं रहा। एक-दूसरे में दोनों को प्रतिद्वंद्वी नजर आता है। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ रहती है। इसको लेकर दोनों के मन में थोड़ी कड़वाहट पैदा हो गई है। 
 
आलिया के पास श्रद्धा को लेकर नाराज होने का एक और कारण है जिसका सबूत इन दिनों मिला है। श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर एक निर्माता फिल्म प्लान कर रहा था। 'एक विलेन' में इन दोनों की केमिस्ट्री उसे बहुत पसंद आई थी। 
फिल्म इंडस्ट्री में कोई बात छिपाना बहुत मुश्किल होता है। चारों ओर खबरची फैले हुए हैं जिन्हें दीवारों का कान कहा जाता है। आलिया तक यह बात पहुंच गई। सिद्धार्थ और आलिया की दोस्ती कितनी 'गहरी' है ये सभी जानते हैं। खबर है कि आलिया ने सिद्धार्थ को कह दिया है कि या तो फिल्म मत करो या फिर श्रद्धा कपूर की जगह दूसरी हीरोइन लो। 
 
आलिया इस बात से अच्छी तरह परिचित हैं कि 'एक विलेन' की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और श्रद्धा कुछ ज्यादा ही नजदीक आ गए थे। सेट से काफी बातें फैली थीं। अब वे कोई रिस्क नहीं लेना चाहतीं। लिहाजा सिद्धार्थ के लिए फरमान जारी कर दिया गया है। 
 
सिद्धार्थ सोच में डूबे हुए हैं। उनको लेकर बॉलीवुड की दो हीरोइनें आमने-सामने हैं। उनका झुकाव किस ओर होगा, सभी जानते हैं।
ये भी पढ़ें
BOX OFFICE : अक्षय-रितिक की फिल्में नहीं टकराएंगी