शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Hrithik Roshan, Rustom
Written By

BOX OFFICE : अक्षय-रितिक की फिल्में नहीं टकराएंगी

BOX OFFICE : अक्षय-रितिक की फिल्में नहीं टकराएंगी - Akshay Kumar, Hrithik Roshan, Rustom
बाजीराव मस्तानी और दिलवाले की टकराहट से बॉलीवुड वालों ने सबक सीख लिया है। इस टक्कर से दोनों फिल्मों को नुकसान हुआ। हालांकि 'बाजीराव मस्तानी' सफल रही, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' को असफलता का स्वाद चखना पड़ा। नतीजा ये निकला कि 'सुल्तान' और 'रईस' की टक्कर टल गई। अपन ईगो को साइड में रखते हुए शाहरुख ने 'रईस' को सीधे छ: महीने आगे बढ़ा दिया। 
एक और टक्कर टल गई है। 12 अगस्त को रितिक रोशन की 'मोहन जोदारो' और अक्षय कुमार की 'रूस्तम' में टक्कर होने वाली थी। दोनों फिल्मों के निर्माता टस से मस नहीं हो रहे थे। 12 तारीख पर ही अड़े हुए थे। लेकिन अब एक निर्माता ने फैसला कर लिया है कि वह अपनी फिल्म को एक सप्ताह पहले रिलीज करेगा। 
कौन है वो निर्माता... अगले पेज पर

खबर है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'रूस्तम' अब 12 के बजाय 5 अगस्त को रिलीज होगी यानी कि एक सप्ताह पहले। 12 अगस्त वाला सप्ताह रितिक की फिल्म को दे दिया है। अक्षय ने रितिक की फिल्म को आगे या पीछे खिसकाने के लिए कहा था, लेकिन बात जब अनसुनी कर दी गई तो अक्षय ने अपनी ही फिल्म खिसका ली। 
क्या है अक्षय की 'रूस्तम' में... अगले पेज पर

अक्षय कुमार की फिल्म 'रूस्तम' कावस मानेकशाह नानावटी के किरदार पर आधारित बताई जा रही है। इस ऑफिसर ने 1959 में अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी थी। 
ये भी पढ़ें
शाहिद-करीना का फैसला... नहीं आएंगे साथ