रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shweta tiwari will play the role of the it girl- in the show aapka apna zakir
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2024 (17:54 IST)

आपका अपना जाकिर शो में श्वेता तिवारी बनेंगी द इट गर्ल

Zakir Khan TV Debut
Aapka Apna Zakir Show: प्रसिद्ध कॉमेडियन जाकिर खान अपने नए शो 'आपका अपना जाकिर' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही प्रसारित होने वाला, यह शो ह्यूमर और ज़िंदगी के दिल छूने वाले फलसफों का शानदार मिश्रण पेश करने का वादा करता है। 
 
अपनी प्रासंगिक कॉमेडी के लिए मशहूर, जाकिर खान जीवन के उतार-चढ़ाव पर अपना अनोखा नज़रिया पेश करते हैं, जिससे रोज़मर्रा की ज़िंदगी भी मज़ेदार लगने लगती है। जाकिर के साथ, शो में कई प्रतिभाशाली कलाकार भी दिखेंगे, जो इस सख्त लौंडा के साथ मिलकर आपको हंसी का भरपूर डोज़ देंगे। 
 
टेलीविजन की बहू श्वेता तिवारी भी इस शो का हिस्सा है। श्वेता इस शो में 'द इट गर्ल' का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो हमेशा गेम से एक कदम आगे रहती है। आत्मविश्वास से भरी, दिलचस्प और प्रतिभाशाली, श्वेता बेबाकी से वैसा ही किरदार पेश करेंगी जैसी वह खुद हैं। 
 
इस नए किरदार के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, मैं लंबे समय के बाद ऐसा शो करने के लिए उत्साहित हूं, जिसमें दर्शकों को मेरा एक नया रूप देखने को मौका मिलेगा। कॉमेडी फिलहाल एक शैली के रूप में विकसित हो रही है, और मुझे हमेशा बदलाव के केंद्र में रहकर अच्छा लगता है। 
 
उन्होंने कहा, जब मुझसे 'आपका अपना जाकिर' के लिए संपर्क किया गया, तो मैंने तुरंत हां कह दिया। हर एपिसोड में जाकिर की खास स्टोरीटेलिंग की स्टाइल होगी, जहां वह अपनी ज़िंदगी और उनसे मिलने वाले लोगों के जीवन से जुड़े किस्से बताएंगे। अक्सर बुद्धि और ज्ञान से भरी, ये कहानियां दर्शकों को गहराई से प्रभावित करेंगी, जो न केवल उन्हें हंसाएंगी बल्कि अपने खुद के अनुभवों को याद करने के लिए भी प्रेरित करेंगी। 
 
श्वेता ने कहा, मैं शो में 'इट गर्ल' बनी हूं। एक पैनलिस्ट के रूप में, वह एक ट्रेंडसेटर है जिसे हमेशा पता होता है कि क्या ट्रेंडी है और क्या नहीं। इस कारण से मैं अधिकांश समय अपनी तरह ही रहती हूं और कुल मिलाकर, यह अब तक का एक शानदार अनुभव रहा है।
 
'आपका अपना जाकिर' शो 10 अगस्त से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। इस शो में अमृता खानविलकर और अल्का अमीन भी है। 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था अपना करियर