रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shubman gill praises ishan kishan in vedha style hrithik roshan reaction
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (17:46 IST)

'वेधा' बनकर शुभमन गिल ने की ईशान किशन की प्रशंसा, रितिक रोशन ने दिया ऐसा रिएक्शन

'वेधा' बनकर शुभमन गिल ने की ईशान किशन की प्रशंसा, रितिक रोशन ने दिया ऐसा रिएक्शन | shubman gill praises ishan kishan in vedha style hrithik roshan reaction
रितिक रोशन और सैफ अली खान की हालिया रिलीज फिल्म 'विक्रम वेधा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। फिल्म में रितिक ने 'वेधा' बनकर महफिल लूट ली है। हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा हैं। भारतीय क्रिकेटरों पर भी विक्रम वेधा का खुमार देखने को मिल रहा है।

 
हाल ही में, भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की चल रही श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में मैच जीतने वाले प्रदर्शन के लिए 'विक्रम वेधा' स्टाइल में टीम के खिलाडी ईशान किशन की प्रशंसा की है।
 
शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की और बॉलीवुड फिल्म 'विक्रम वेधा' के अंदाज में ईशान किशन की तारीफ की। फिल्म में वेधा अपने भाई शतक को जिस तरह से प्यार करता था, वैसे ही अंदाज में शुभमन वीडियो में ईशान को प्यार करते नजर आ रहे हैं।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए शुभमन ने कैप्शन में लिखा, 'वेल प्लेड माय शतक।' इसके साथ उन्होंने विक्रम वेधा का हैशटेग लगाया है। शुभमन के इस वीडियो पर वेधा उर्फ रितिक ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'Hahaha'
 
फिल्म 'विक्रम वेधा' में, शतक, गैंगस्टर वेधा, का छोटा भाई है। रोहित सराफ ने वह किरदार निभाया है। अपने हर किरदार को जीवंत करने की क्षमता रखनेवाले, रितिक वर्तमान में विक्रम वेधा की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जो रिलीज होने के बाद से आलोचनात्मक और बड़े पैमाने पर प्रशंसा जुटा रही है।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
डॉक्टर जी : स्त्री रोग के पुरुष डॉक्टर का संघर्ष है आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म में