गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. not jaya and rekha this girl was the first love of amitabh bachchan
Last Updated : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (11:18 IST)

जया या रेखा नहीं, यह लड़की थी अमिताभ बच्चन का पहला प्यार

not jaya and rekha this girl was the first love of amitabh bachchan - not jaya and rekha this girl was the first love of amitabh bachchan
amitabh bachchan birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बिग बी ने अपनी अदाकारी और दमदार आवाज से इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। 70-80 के दशक में अमिताभ अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे। अमिताभ ने 1973 में उस वक्त की दिग्गज अदाकार जया बच्चन से शादी रचाई थी।

लेकिन अमिताभ और रेखा के रोमांस के किस्से भी इंडस्ट्री में छाए हुए थे। ऐसा कहा जाता है भले ही रेखा की शादी अमिताभ से नहीं हुई हो लेकिन वह उनके नाम का सिंदूर मांग में भरती हैं। लेकिन क्या आपको पता है बिग बी का पहला प्यार रेखा या जया नहीं बल्कि कोई ओर थीं।
 
खबरों के अनुसार अमिताभ के दोस्त दिनेश कुमार ने उनके पहले प्यार का खुलासा किया था। अमिताभ अमिताभ बच्चन ब्रिटेन कंपनी आईसीआई में काम करने वाली एक लड़की को दिल दे बैठे थे। ये उस वक्त की बात है जब अमिताभ ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा था। वह जब कोलकाता में जॉब करते थे। उस दौरान उनके साथ ही एक लड़की भी काम किया करती थी, जिसका नाम चंदा था। 
 
उस दौरान अमिताभ उस लड़की के प्यार में पागल हो गए थे। वह चंदा के साथ शादी भी करना चाहते थे। लेकिन बात नहीं बनी तो बिग बी नौकरी और कोलकाता, दोनों छोड़कर मुंबई आ गए थे। बाद में उस लड़की ने बंगाली फिल्मों के फेमस एक्टर से शादी रचा ली थी।
ये भी पढ़ें
मल्लिका शेरावत ने बताया मर्डर में इमरान हाशमी संग बोल्ड सीन करने का अनुभव, महेश भट्ट की भी की तारीफ