शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shubh Mangal Saavdhan, Trailer, Katrina Kaif, Bhumi Pednekar
Written By

'शुभ मंगल सावधान' में कैटरीना कैफ का उड़ाया मजाक!

'शुभ मंगल सावधान' में कैटरीना कैफ का उड़ाया मजाक! - Shubh Mangal Saavdhan, Trailer, Katrina Kaif, Bhumi Pednekar
आनंद एल. राय की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इसे पसंद किया जा रहा है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेढणेकर मुख्य भुमिकाओं में हैं। आयुष्मान एक बीमारी से ग्रस्त हैं और भूमि की उनसे शादी होने वाली है। ट्रेलर में बेहतरीन डायलॉग्स है जिनमें से एक कैटरीना कैफ को लेकर भी है। 
 
ट्रेलर में भूमि की दोस्त उनसे कहती हैं कि ये आजकल के लड़कों का ना, दिमाग ही खराब है। शक़ल चुज़े भर की और लड़की चाहिए कैटरीना कैफ।  खुद तो आम-वाम चूस के निकल जाएंगी और सारा प्रेशर हमारे पर आ जाता है। 
 
इसके बाद फिल्म में एक सीन ऐसा भी है जिसमें भूमि एक होर्डिंग को देखती हुई नज़र आ रही हैं जिस पर लिखा है 'लिप सिप'। होर्डिंग में एक खुश लड़की आम पकड़े और चुसते हुए नज़र आ रही है और भुमि उसकी नकल करने की कोशिश कर रही हैं। 
 
होर्डिंग वाली चीज़ कैटरीना के एक आम ज्युस के विज्ञापन से बिलकुल मिलती है। कैटरीना कैफ की आम पकड़ी हुई यह अदा और विज्ञापन बहुत प्रचलित हो चुका है।
 
'शुभ मंगल सावधान' एक सितम्बर को रिलीज़ होनी है। 
ये भी पढ़ें
अभिमान का रीमेक और अभिषेक-ऐश्वर्या