• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhimaan, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan
Written By

अभिमान का रीमेक और अभिषेक-ऐश्वर्या

अभिमान
1973 में आई फिल्म 'अभिमान' में अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी बच्चन ने पति पत्नी का रोल निभाया था। दोनों इस फिल्म में गायक थे। पत्नी को पति आगे बढ़ाता है, लेकिन बाद में पत्नी की सफलता से वह जलने लगता है। इस फिल्म के रीमेक बनने की खबरें लंबे समय से आ रही है। कहा जा रहा है‍ कि इसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे। 
 
इन खबरों को अभिषेक ने खारिज किया है और कहा कि अभिमान बहुत ही अलग फिल्म थी। मेरे माता-पिता की फिल्मों में मुझे सबसे ज़्यादा फिल्म 'अभिमान' ही पसन्द है। लेकिन इसका रीमेक बनाना बेहद ही मुश्किल काम है। मेरा और ऐश्वर्या दोनों का मानना है कि यह फिल्म इतनी बेहतरीन थी कि इसका रीमेक हम नहीं कर सकते। कुछ फिल्मों को रीमेक बनाए बिना अकेला ही रहने देना चाहिए। उनका जादू उन्हीं में होता है।  
 
ये भी पढ़ें
फिल्म देखकर ही लोग 'पद्मावती' की महिमा समझ पाएंगे : शाहिद कपूर