शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shraddha kapoor brother siddhanth kapoor tests corona positive
Written By
Last Modified: रविवार, 13 दिसंबर 2020 (14:25 IST)

कोरोना की चपेट में आए श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत, गोवा में खुद को किया क्वारंटाइन

कोरोना की चपेट में आए श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत, गोवा में खुद को किया क्वारंटाइन - shraddha kapoor brother siddhanth kapoor tests corona positive
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबसे फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर दोबारा काम शुरू किया गया है तब से इस महामारी ने इंडस्ट्री में भी तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अब खबर आई है कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई और बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 

 
शक्ति कपूर ने सिद्धांत के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, मेरे बेटे में कोरोना के लक्षण थे और उसने अपना टेस्ट करवाया है।

वहीं दूसरी ओर सिद्धांत ने भी पुष्टि कर दी है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि बीते रविवार को उन्हें अचानक किसी भी चीज का स्वाद आना बंद हो गया था। सिद्धांत ने आगे कहा, जब मेरा स्वाद जाने लगा तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपना कोरोना टेस्ट करवा लेना चाहिए।
 
अभिनेता ने बताया, मैं इस समय गोवा में हूं और यहां हमारे घर में ही मैं सेल्फ क्वारंटाइन हो गया हूं। मुझे खुशी है कि मैं मुंबई की भीड़-भाड़ वाली जगह में नहीं हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं कुछ ही दिनों में इस संक्रमण को हराकर ठीक हो जाऊंगा।
 
सिद्धांत ने 1997 में फिल्म 'जुड़वा' से अपना अभिनय सफर शुरू किया था। इस फिल्म में उन्होंने रंगीला के बचपन का किरदार निभाया था, जिसके जवानी वाले रोल को उनके पिता शक्ति कपूर ने अदा किया। सिद्धांत कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
 
सिद्धांत कपूर 'शूटआउट एट वडाला', 'जज्बा' और 'हसीना पारकर' जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। जल्द ही उन्हें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' में देखा जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
अनुपम खेर ने बताए गंजे होने के फायदे, शेयर की मजेदार तस्वीर