शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher shares a photo about his baldness
Written By
Last Modified: रविवार, 13 दिसंबर 2020 (15:10 IST)

अनुपम खेर ने बताए गंजे होने के फायदे, शेयर की मजेदार तस्वीर

अनुपम खेर ने बताए गंजे होने के फायदे, शेयर की मजेदार तस्वीर - anupam kher shares a photo about his baldness
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपनी फिल्मों और लाइफ के अलावा रोजमर्रा के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर पोस्ट करते रहते हैं। वहीं अनुपम खेर कई बार ऐसी बातें कह देते हैं जिसे पढ़ने के बाद लोगों की अपने आप ही हंसी छूट जाती है।

 
इस बार भी अनुपम खेर ने कुछ ऐसा किया है जिसे जो भी पढ़ रहा है वो अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहा है। दरअसल अनुपम खेर ने एक तस्वीर शेयर कर अपने गंजेपन का ही मजाक उड़ाया है। साथ ही उन्होंने गंजे होने के फायदे भी बताए हैं।
 
अनुपम खेर ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दुनियाभर के गंजे लोगों के लिए। आपको नहीं कि मेरा पॉइंट सही है। क्यों मेरे गंधे दोस्तों, मैंने सही कहा ना।'
 
अनुपम की इस मजाकिया तस्वीर पर लिखा है, 'दुनिया में सबसे संतुष्ट गंजा आदमी होता है क्योंकि उसकी कोई मांग नहीं होती और न ही कोई उसका बाल बांका कर सकता है।'
 
अभिनेता के इस पोस्ट को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और लगातर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें कि पिछले ही हफ्ते अमुपम खेर ने अपनी एक किताब 'योर बेस्ट डे इस टुडे' भी रिलीज की थी जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन और खुद के परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए थे। 
 
अनुपम खेर पिछली बार फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' में नजर आए थे। इसके अलावा उनका एक अमेरिकन टीवी शो 'न्यू ऐम्सटर्डम' भी रिलीज हुआ था।
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की एक्ट्रेस माहिरा खान की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन