गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shilpa Shinde, Salman Khan, Bigg Boss, Bollywood Debut
Written By

शिल्पा शिंदे करने जा रही हैं फिल्मों में शुरुआत, सलमान ने दिलाया रोल!

शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 11 की विनर और टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर है में अंगूरी भाभी का रोल निभा चुकी शिल्पा शिंदे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 
 
खबरों के अनुसार प्रेम सोनी की फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' में शिल्पा अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लुलिया वंतूर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। 
 
कहा जा रहा है कि फिल्म में शिल्पा को रोल सलमान के कारण ही मिला है। सलमान ने ही प्रेम सोनी को शिल्पा का नाम रेफर किया है। बिग बॉस में भी सलमान शिल्पा को काफी सपोर्ट करते नजर आए थे। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से मधुरा में शुरू होगी। 
 
शिल्पा इससे पहले फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' में एक डांस नंबर कर चुकी हैं। शिल्पा कई मौकों पर कह चुकी है कि वह डेली सोप नहीं चाहती हैं और अब फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं। 
ये भी पढ़ें
एकता कपूर की नई कास्ट कर रही हैं 'बेबी कम ना', ऑल्टबालाजी की नई वेब-सीरिज़