सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone entered aamir khans film mogul
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (16:13 IST)

दीपिका को मिला आमिर के साथ काम करने का मौका! सोनाक्षी छोड़ेंगी फिल्म

दीपिका को मिला आमिर के साथ काम करने का मौका! सोनाक्षी छोड़ेंगी फिल्म - deepika padukone entered aamir khans film mogul
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए यह महीना बहुत सी सौगात लेकर आया हैं। हाल ही में दीपिका ने रणवीर सिंह साथ शादी का ऐलान किया है और अब खबर है कि दीपिका फिल्म मोगुल में एंट्री ले सकती हैं।
 
टी-सीरीज बैनर के अंतर्गत बनने जा रही आमिर खान की ‘मोगुल’ के मेकर्स दीपिका पादुकोण को मुख्य अदाकारा के तौर पर साइन करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसके लिए खुद आमिर खान ने पैरवी की है। कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण को आमिर खान के घर पर स्पॉट किया गया था। उसी वक्त से ये चर्चाएं होनी शुरू हो गई थीं कि दोनों बहुत जल्द एक फिल्म में साथ नजर आएंगे।
 
आमिर खान ने 'मोगुल' के निर्माताओं से दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार करने को कहा है, उन्हें लगता है कि वो इस फिल्म के लिए एक दम फिट रहेंगी। 
 
सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है कि फिलहाल इस फिल्म के लिए दीपिका को साइन नहीं किया गया है लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो इस फिल्म की हिस्सा बनेगी। इसके बाद अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'मोगुल' से किनारा कर सकती हैं। 
 
खबर है कि फिल्म में दीपिका का किरदार सोनाक्षी के किरदार से थोड़ा बड़ा है। जिस कारण सोनाक्षी को ऐसा लगता है कि वो फिल्म में सेकेंड लीड के रूप में दिखाई देंगी और दीपिका मुख्य अदाकारा नजर आएंगी। इसी वजह से वो इस फिल्म को न कहने के लिए सोच रही हैं। 
 
फिल्म 'मोगुल' गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित हैं। पहले इस फिल्म को अक्षय कुमार करने वाले थे लेकिन टी-सीरिज के मालिक भूषण  कुमार के साथ कुछ विवाद हो जाने के बाद उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।