सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shettys mother sunanda undergoes surgery actress appeal fans to wishes her speedy recovery
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2023 (14:58 IST)

शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने फैंस से की दुआ करने की अपील

शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने फैंस से की दुआ करने की अपील | shilpa shettys mother sunanda undergoes surgery actress appeal fans to wishes her speedy recovery
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपने फिटनेस वीडियो और डेली रूटीन की जानकारी साझा करती है। अब शिल्पा ने एक पोस्ट शेयर करते अपनी मां सुनंदा की हेल्थ अपडेट फैंस को दी है। शिल्पा शेट्टी ने बताया कि हाल ही में उनकी मां की सर्जरी हुई है। एक्ट्रेस ने फैंस से उनकी मां के लिए दुआ करने की गुजारिश की है।

 
शिल्पा शेट्टी ने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुनंदा शेट्टी अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। उनके पास डॉक्टर खड़े दिख रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, पेरेंट्स की सर्जरी होते हुए देखना यह बच्चों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता।
 
उन्होंने लिखा, पिछले कुछ दिन मेरे लिए काफी भारी थे, लेकिन मेरी मां से मुझे उनकी हिम्मत और उनकी फाइटिंग स्पिरिट मिली है। मैं डॉक्टर राजीव भागवत का बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी मां का उनकी सर्जरी से पहले और बाद में काफी ध्यान रखा। 
 
शिल्पा ने लिखा, इसके अलावा मैं नानावती के डॉक्टरों और कर्मचारियों को उनके निरंतर समर्थन और देखभाल के लिए दिल से धन्यवाद कहती हूं। मैं फैंस से गुजारिश करती हूं कि वह मेरी मां के लिए दुआ करें, जब तक वह पूरी तरह से रिकवर ना हो जाएं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सुनील ग्रोवर संग हुए विवाद पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं गुस्से में था...'