गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. oscars 2023 deepika padukone identified as brazilian model by foreign agencies
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2023 (12:23 IST)

इंटरनेशनल एजेंसी ने दीपिका पादुकोण को बताया ब्राजीलियन मॉडल, भड़के फैंस

इंटरनेशनल एजेंसी ने दीपिका पादुकोण को बताया ब्राजीलियन मॉडल, भड़के फैंस | oscars 2023 deepika padukone identified as brazilian model by foreign agencies
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। दीपिका पादुकोण कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं। बीते दिनों दीपिका ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 2023 में बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं। ऑस्कर इवेंट में दीपिका ने अपने लुक से लेकर स्पीच तक सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। हालांकि ऑस्कर में छाने के बाद भी इंटरनेशनल एजेंसी दीपिका को पहचान नहीं पाईं और उन्होंने एक्ट्रेस को ब्राजीलियन मॉडल बता दिया। 

 
कुछ फॉरेन मीडिया एजेंसियों ने दीपिका को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइन कैमिला अल्वेस समझ लिया। इसके बाद दीपिका के फैंस भड़क गए हैं और एजेसी को अपनी गलती ठीक करने के लिए कह रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दीपिका की गलत पहचान वाले वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट पर गुस्सा जाहिर किया है।
 
इंटरनेशनल एजेंसी ने दीपिका को दीपिका की फोटो लगाकर ब्राजीलियन मॉडल कैमिला अल्वेस लिखा दिया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- गेटी इमेजेज ये दीपिका पादुकोण हैं। लगता है कि आपको दीपिका और कैमिला एल्व्स के बीच भ्रम हो गया है। एक अन्य ने कहा, 'दीपिका को जानबूझकर इग्नोर करने की कोशिश की गई हैं।'
 
बता दें कि ऑस्कर 2023 में दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को प्रेजेंट किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था और इसके साथ उन्होंने ग्लव्स भी पहने हुए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'हेरा फेरी 3' में संजय दत्त निभाएंगे डॉन का किरदार, होगा ये ट्विस्ट