सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt to play blind don role in film hera pheri 3
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2023 (12:54 IST)

'हेरा फेरी 3' में संजय दत्त निभाएंगे डॉन का किरदार, होगा ये ट्विस्ट

'हेरा फेरी 3' में संजय दत्त निभाएंगे डॉन का किरदार, होगा ये ट्विस्ट | sanjay dutt to play blind don role in film hera pheri 3
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर सुपरहिट कॉमेडी सीरीज हेरा फेरा की तीसरी फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। पहले खबर आ रही थी कि 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन की एंट्री होने जा रही है। लेकिन बाद में कंफर्म हो गया कि फिल्म में अक्षय कुमार ही नजर आने वाले हैं। 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग भी शुरू हो गई है। 

 
बीते दिनों खबर आई थी कि फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही फिल्म के तीसरे पार्ट में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। अब 'हेरा फेरी 3' में संजय दत्त के रोल का खुलासा हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में संजय दत्त अंधे डॉन का किरदार निभाने वाले हैं। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार फिल्म में संजय दत्त का रोल काफी खास होगा। ये किरदार फिल्म 'वेलकम' फिरोज खान के किरदार से मिलता-जुलता होग। फिल्म 'वेलकम' में फिरोज खान ने अंधे डॉन आरडीएक्स का किरदार निभाया था। 
 
'हेरा फेरी 3' का निर्देशन अनीस बज्मी नहीं बल्कि फरहाद सामजी कर रहे हैं। 'हेरा फेरी' सीरीज में अक्षय कुमार राजू का‍ किरदार निभाते नजर आते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी कीतिकड़ी को काफी पसंद किया जाता है। 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी का पहला पार्ट साल 2000 में रिलीज हुआ था। 2006 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्म 'भीड़' से सामने आया आशुतोष राणा का कैरेक्टर टीजर, पुलिस ऑफिसर के किरदार में आएंगे नजर