रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sherlyn chopra opens up on bollywood drug parties share a post on instagram
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (18:39 IST)

शर्लिन चोपड़ा का खुलासा, इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ड्रग्स ऑफर करते हैं

Sherlyn Chopra
बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर मॉडल शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में वह अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं। जिसमें योग की मुद्रा में बैठी शर्लिन अपने सभी फैंस से ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दे रही हैं।

 
शर्लिन ने इंडस्ट्री की पार्टियों में ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने का भी खुलासा किया है। शर्लिन ने वीडियो के साथ इस बात का भी दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का सेवन खुलेआम होता है। 
 
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं चेन स्मोकर थी और अक्टूबर 2017 में मैंने धूम्रपान छोड़ दिया था। मैं शराब पीती थी, लेकिन मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद मैं टी-टोटलर बन गई हूं।'
 
उन्होंने आगे लिखा, 'ड्रग्स से मैंने हमेशा दूरियां बनाए रखी हैं, इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफर करते हैं... मगर लेने का नहीं।'
अब शर्लिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस खुलासे से हर किसी को हैरान कर दिया है। हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह इस तरह की पार्टियों में नहीं जाती।
 
शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर कंगना की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उनका समर्थन भी किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वह उठेगी... मजबूती के साथ और बिजली की तरह दहाड़ेगी। वह उठेगी।'
 
बता दें कि इससे पहले शर्लिन ने सुशांत का मामला CBI को सौंपे जाने पर भी अपनी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि पूरा देश चाहता है कि जल्द से जल्द इस साजिश का पर्दाफाश हो। शर्लिन ने हाल ही में फिल्मकार राम गोपाल वर्मा पर अश्लील मैसेज करने का आरोप भी लगाया था। 
 
ये भी पढ़ें
आज का मजेदार ज्ञान : औरतें शादी के बाद मंगलसूत्र क्यों पहनती हैं