सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer anuradha paudwal son aditya paudwal died at the age of 35
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (17:59 IST)

अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य का 35 साल की उम्र में निधन

अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य का 35 साल की उम्र में निधन - singer anuradha paudwal son aditya paudwal died at the age of 35
बॉलीवुड सितारों के लिए यह साल बेहद खराब साबित हो रहा है। साल की शुरुआत से ही लगातार एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही है। अब खबर आई है कि मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है।

 
आदित्य का निधन सिर्फ 35 साल की उम्र में हो गया। खबरों के अनुसार आदित्य पिछले काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। इसी के चलते कुछ दिनों से वह अस्पताल में भी भर्ती थे। किडनी फेल होने से आदित्य ने का निधन हो गया।
 
आदित्य ने भी अपनी मां के कदमों पर चलकर ही अपना करियर चुना था। वह कई भक्ति गीतों को अपनी जादुई आवाज से सजा चुके हैं। इसके अलावा वह एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर भी थे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अब भक्ति गीतों पर भी अपना ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं। 
 
आदित्य का नाम देश के सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। अनुराधा पौडवाल की बात करें तो उन्होंने चार दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरत आवाज का जादू चलाया। 90 के दशक में जब वह अपने करियर में एक ऊंचे पड़ाव पर थीं। 
 
ये भी पढ़ें
आफताब शिवदासानी भी आए कोरोना की चपेट में, घर में रहेंगे क्वारंटाइन