• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shekhar suman asked cbi inquiry says sushant singh rajput would have left a suicide note
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 जून 2020 (13:56 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर शेखर सुमन ने उठाए सवाल, बोले- सुसाइड नोट जरूर छोड़ता

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर शेखर सुमन ने उठाए सवाल, बोले- सुसाइड नोट जरूर छोड़ता - shekhar suman asked cbi inquiry says sushant singh rajput would have left a suicide note
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है। सुशांत की मौत से शेखर सुमन भी काफी दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट करके अपना दुख जाहिर किया। शेखर को इस बात पर यकीन नहीं है कि सुशांत आत्महत्या कर सकते हैं। उन्होंने एक फोरम शुरू करने का फैसला लिया है ताकि वह सरकार पर CBI जांच का दवाब बना सकें।

शेखर ने ट्वीट किया है कि वह यकीन नहीं कर पा रहे कि सुशांत जैसा इतना दृढ़ निश्चयी और इंटेलिजेंट इंसान बिना सुसाइड नोट छोड़े अपनी जिंदगी खत्म कर सकता है।
 
शेखर ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि जो हमें दिख रहा है बात इससे ज्यादा गहरी है। उन्होंने सुशांत के नाम से फोरम शुरू करने का फैसला लिया है ताकि वह सरकार पर सीबीआई जांच का दवाब बना सकें। उन्होंने लिखा है, मैं #justiceforSushantforum नाम से एक फोरम बना रहा हूं, जहां मैं सबसे प्रार्थना करता हूं कि सरकार पर दवाब बनाएं कि सुशांत की मौत की सीबीआई जांच हो। इस तरह के उत्पीड़न और गैंगबाजी बंद हो और माफिया का खात्मा हो। मैं आप सबका सपोर्ट मांगता हूं। 
 
शेखर ने और कई ट्वीट्स करके फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लताड़ा है। अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहनेवालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं। मुखौटे गिर गए हैं। हिप्पोक्रेट्स एक्सपोज हो चुके हैं। बिहार और भारत चुप नहीं बैठने वाले जब तक दोषियों को सजा नहीं दी जाती। बिहार जिंदाबाद।
 
शेखर सुमन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, सुशांत एक बिहारी थे, इसलिए बिहारी सेंटीमेंट सबसे अधिक है। मैं इस बात को बिल्कुल दरकिनार नहीं कर रहा हूं कि भारत के हर राज्य के लोगों की चिंता नहीं की जानी चाहिए। सुशांत जैसी ही एक और त्रासदी किसी और युवा टैलेंट के साथ नहीं होनी चाहिए.. जो अपने दम पर इंडस्ट्री में कामयाब होने आया है।