मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saroj khan admitted in the hospital due to breathing problem corona tests negative
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (12:57 IST)

सांस लेने में तकलीफ के बाद सरोज खान अस्पताल में भर्ती, कराया गया कोरोना टेस्ट

सांस लेने में तकलीफ के बाद सरोज खान अस्पताल में भर्ती, कराया गया कोरोना टेस्ट - saroj khan admitted in the hospital due to breathing problem corona tests negative
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें बांद्रा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।

 
खबरों के अनुसार कुछ दिनों पहले सरोज खान ने सांस लेने में परेशानी के बारे में बताया, जिसके बाद परिवार हॉस्पिटल लेकर गया। उनका कोरोना का टेस्ट भी किया गया था जो निगेटिव रहा। उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है। सरोज खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीन साल का गैप लिया। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने फिल्म कलंक से वापसी की। इसके साथ ही उन्होंने कंगना रनौट की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में भी कोरियॉग्राफी की है। 
 
सरोज खान तीन बार बेस्ट कोरियॉग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। बता दें कि सरोज खान ने कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया।
 
ये भी पढ़ें
आर. अश्विन और रश्मिका मंदाना ने की कीर्ति सुरेश अभिनीत 'पेंगुइन' की तारीफ