शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shehnaaz Gills father Santokh Singh Gill breaks silence on rape allegation
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मई 2020 (13:34 IST)

रेप का आरोप लगने के बाद शहनाज गिल के पिता ने दी सफाई, बोले- मैं पूरे दिन घर पर था

रेप का आरोप लगने के बाद शहनाज गिल के पिता ने दी सफाई,  बोले- मैं पूरे दिन घर पर था - Shehnaaz Gills father Santokh Singh Gill breaks silence on rape allegation
बिग बॉस 13 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह गिल के खिलाफ एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। संतोख पर पीड़ित महिला ने बंदूक की नोक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब इस मामले को लेकर खुद संतोख सिंह ने सफाई पेश की है।

एक स्थानीय चैनल से बातचीत में संतोख ने कहा, “महिला ने जिस दिन रेप के आरोप लगाए हैं, मैं पूरे दिन घर पर था। मेरे पास पर्याप्त सबूत हैं। मेरा घर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे हैं। इसके फुटेज सबकुछ साबित कर देंगे।”



उन्होंने आगे बताया, “वह महिला तलाकशुदा है और उनका एक बच्चा भी है। वह मेरे बिजनेस पार्टनर लकी संधू से शादी करना चाहती हैं। मैं लकी को लंबे समय से जानता हूं और मैंने उन्हें अपना यह निजी मामला खुद के बल पर सुलझाने की सलाह भी दी है।”

इससे पहले शहनाज के भाई और संतोख सिंह के बेटे शहबाज ने भी इस आरोप को झूठा और बकवास बताया था।

बता दें, बिग बॉस के बाद से ही शहनाज गिल अपने भाई शहबाज के साथ मुंबई में रह रही हैं।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रहे ‘इंद्रदेव’ सतीश कौल, इंडस्ट्री से मदद की अपील की