शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. not shenaaz gill sidharth shukla reveals three special ladies in his life
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (16:17 IST)

शहनाज गिल नहीं, सिद्धार्थ शुक्ला की जिंदगी में ये 3 महिलाएं हैं स्पेशल

शहनाज गिल नहीं, सिद्धार्थ शुक्ला की जिंदगी में ये 3 महिलाएं हैं स्पेशल - not shenaaz gill sidharth shukla reveals three special ladies in his life
लॉकडाउन की वजह से सभी टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है। लेकिन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने एक नया शो 'हम, तुम और क्वारनटीन' शुरू किया है। हाल ही में बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला इस शो के गेस्ट बने। वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात की गई।
 
इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला से कई मजेदार सवाल पूछे गए। शो में एक गेम के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी जिंदगी में खास तीन महिलाएं कौन हैं। दरअसल, शो के दौरान सिद्धार्थ से पूछा गया कि आपकी जिंदगी में वो कौन सी तीन महिलाएं हैं जिन्हें आप बहुत पसंद करते हैं। 
 
इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा, ‘पहली भारती... दूसरी मेरी मां और दोनों बहनें।' सिद्धार्थ ने शहनाज़ का नाम कहीं नहीं लिया। इस बात को लेकर भारती ने उनकी खिंचाई भी कि शहनाज़ अब उनका मुंह तोड़ देगी। 
 
बता दें कि बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस काफी पसंद किया गया था। शहनाज़ कई बार ये जाहिर कर चुकी है कि वो सिद्धार्थ से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन सिद्धार्थ हमेशा उन्हें अपनी अच्छी दोस्त बताते हैं।