• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Leela Bhansalis alia bhatt starrer film Gangubai Kathiawadi Rs. 6 crore set to be demolished
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (14:25 IST)

लॉकडाउन के चलते शुरू नहीं हो पाई शूटिंग, टूटेगा 6 करोड़ में बना ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का भव्य सेट!

Coronavirus
संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग मार्च अंत तक शुरू होनी थी और इसके लिए मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी में एक भव्य सेट तैयार करवाया था। 6 करोड़ रुपये की लागत से बना यह सेट 1960 के जमाने की चॉल और उस वक्त के महौल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। लेकिन अब ये सेट जल्द ही टूटने वाला है।

फिल्म से जुड़े सूत्र के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया कि भंसाली और आलिया उम्मीद कर रहे थे कि मौजूदा कोरोनो संकट जल्द खत्म हो जाएगा। लेकिन अब लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ चुका है और आशंका है कि लॉकडाउन आगे भी बढ़ सकता है। ऐसे में बॉलीवुड फिल्ममेकर्स आगामी महीनों में तो शूटिंग करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।

सूत्र ने आगे बताया कि भंसाली का यह सेट किसी फिल्म के लिए बनाया गया अब तक का सबसे भव्य और महंगा सेट है। वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद शूटिंग पर लौटने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन लॉकडाउन के बाद जल्द ही मॉनसून शुरू हो जाएगा। इसलिए इससे पहले फिल्म के सेट को हटाना ही पड़ेगा।
 

आपको बता दें कि ये फिल्म संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनने वाली अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। भंसाली फिल्म को सितंबर 2020 में रिलीज करना चाहते थे। शूटिंग आगे बढ़ने और आगे काम शुरू होने के आसार नहीं दिखने से अब रिलीज भी टलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
ट्विटर पर जावेद अख्तर से भिड़े अशोक पंडित, पूछा- तबलीगी जमात को पब्ल‍िकली क्यों नहीं लताड़ा