सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. first Corona patient in Gonda
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (13:39 IST)

यूपी के गोण्डा में मिला पहला कोरोना मरीज, मचा हड़कंप

यूपी के गोण्डा में मिला पहला कोरोना मरीज, मचा हड़कंप - first Corona patient in Gonda
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में पहले कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में स्वास्थ्य की टीम ने कोरोना संक्रमित मरीज को सीएचसी में भर्ती किया है साथ ही संबंधित गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंचकर जांच कर रही है और मरीज के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज गोण्डा जिले के कौड़िया का रहने वाला है।
 
कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि दिल्ली से गत 15 अप्रैल को लौटकर आए एक पचीस वर्षीय युवक के रक्त के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजा गया था। जांचोंपरान्त युवक की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है।
 
उन्होने बताया कि पीड़ित युवक को उपचार के लिए पंडरी कृपाल प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में स्थापित लेवल वन हॉस्पिटल में रखा गया है।इसके अलावा मरीज के गांव को सील किया जा रहा है।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि मरीज व घर वालों के संपर्क में आने वालों की जानकारी कर प्रकाश में आने वाले लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है।फिलहाल जिले में पहला कोरोना मरीज मिलने के पश्चात लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालने करने की अपील की जा रही है l
ये भी पढ़ें
Corona के कारण चीन की अर्थव्यवस्था में आई 6.8 प्रतिशत की गिरावट