शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. smartphone APP to inform Covid 19
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (13:32 IST)

बड़ी खबर, Covid-19 के संक्रमण में आने की सूचना देगा नया स्मार्टफोन ऐप

बड़ी खबर, Covid-19 के संक्रमण में आने की सूचना देगा नया स्मार्टफोन ऐप - smartphone APP to inform Covid 19
बोस्टन। अमेरिका में कुछ वैज्ञानिक एक ऐसे स्मार्टफोन ऐप पर काम कर रहे हैं, जो लोगों की निजता की रक्षा करते हुए यह बता सकेगा कि क्या वे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।

अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय के मयंक वारिया सहित शोधकर्ताओं की टीम इस ऐप को विकसित कर रही है। इस ऐप को ब्लूटूथ से लैस सेल फोन में इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति को सूचित किया जा सकता है कि वे कोविड-19 से संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ करीबी संपर्क में आए हैं कि नहीं।

शोधकर्ताओं ने कहा कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है, चाहे उनमें कोविड-19 हो या नहीं।

उन्होंने कहा कि ऐप आस-पास के सेल फोन के माध्यम से ब्लूटूथ सिग्नलों को प्रसारित है और उन्हें पकड़ सकता है, बशर्ते कि उस फोन में यह इंस्टॉल हो।

अपलोड की गई सभी जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा सत्यापित की जाती है, और सभी ऐप उपयोगकर्ताओं को स्वेच्छा से इंस्टॉल करने चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी के गोण्डा में मिला पहला कोरोना मरीज, मचा हड़कंप