बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Navi Mumbai Police in Lockdown
Written By

नवी मुंबई में Lockdown, बंद के बीच बुजुर्गों की मदद कर रहे हैं पुलिसकर्मी

Navi Mumbai Police
ठाणे। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच नवी मुंबई में पुलिस ऐसे 1,600 बुजुर्गों की सहायता कर रही है जो अकेले रहते हैं और बंद की वजह से उन्हें मदद की जरूरत है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीरा बनसोडे ने बताया कि पुलिस ने एक सहायता डेस्क बनाई है जहां नियमित तौर पर कम से कम 24 बुजुर्गों की जांच होती है और उन्हें बंद के दौरान हर संभव सहायता मुहैया कराई जाती है।

उन्होंने बताया कि 30 मार्च को सहायता डेस्क तैयार की गई थी जिसमें छह अधिकारी कार्यरत हैं। उन्होंने इलाके में 1,600 बुजुर्ग नागरिकों की पहचान की थी जिन्हें जरूरी सामान और दवाइयों के संबंध में मदद की जरूरत थी।

इनमें से ज्यादातर बजुर्ग 80 साल से ज्यादा के हैं और कर्मचारियों ने इन्हें बैंक और डॉक्टरों के यहां जाने में भी मदद की है।

वहीं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुमन अग्रवाल ने ठाणे सिविल अस्पताल में गर्म पानी के दो डिस्पेंसर दिए हैं। यहां कोविड-19 मरीजों का इलाज हो रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में कोरोना वायरस से 13,387 लोग संक्रमित, 437 की मौत