शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kumarswami son marriage : Where is Social distancing
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (13:54 IST)

कहां है सोशल डिस्टेंसिंग, कुमारस्वामी के बेटे की शादी में जुटे लोग

कहां है सोशल डिस्टेंसिंग, कुमारस्वामी के बेटे की शादी में जुटे लोग - Kumarswami son marriage : Where is Social distancing
बेंगलुरु। देश की सरकारों द्वारा आम आदमी से अपेक्षा और अपील की जाती है कि वह Corona Lockdown और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और घर से बाहर नहीं निकले। मगर दूसरी ओर, नेताओं को न तो किसी नियम-कायदे की परवाह होती है न ही महामारी की गंभीरता की।
 
दरअसल, निखिल कुमारस्वामी जो कि कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी के पुत्र हैं एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़े के पोते हैं, का विवाह रेवती के साथ संपन्न हुआ है। रेवती कांग्रेस सरकार में हाउसिंग मंत्री रहे एम. कृष्णप्पा की भतीजी हैं।
 
एएनआई द्वारा ट्‍वीट किए फोटो को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस विवाह में सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन किया जा रहा है। स्वाभाविक तौर पर शादी में पहुंचे मेहमानों ने भी लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया होगा। 
 
हालांकि इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों ने ट्‍विटर पर खूब खरी-खोटी सुनाई। एक व्यक्ति ने लिखा आखिर बेंगलुरु की पुलिस ने उन्हें क्यों गिरफ्तार नहीं किया और क्यों कुमारस्वामी परिवार ने लॉकडाउन का सम्मान नहीं किया? एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि नेताओं को तो और जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करना चाहिए। 
 
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि कर्नाटक पुलिस को इन्हें तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए और इसकी शुरुआत दूल्हा-दुल्हन से होनी चाहिए। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- यह बताता कि है कि एक पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन किया।
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, Lockdown से इन क्षेत्रों को भी राहत