शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shehnaaz gills brother shehbaz gets sidharth shuklas face tattooed photo viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (11:28 IST)

शहनाज गिल के भाई शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला की याद में किया यह काम, भावुक हुए फैंस

Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz ने बनवाया Sidharth Shukla का टैटू, बोले- दिलों में जिंदा रहेंगे - shehnaaz gills brother shehbaz gets sidharth shuklas face tattooed photo viral
बिग बॉस 13 विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से हर कोई हैरान रह गया था। 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। एक्टर के निधन को 2 हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चुका है लेकिन इस सदमे से अपनी तक उनका परिवार और उनकी खास दोस्त शहनाज गिल उबर नहीं पाई हैं।

 
शहनाज गिल के भाई शहबाज भी सिद्धार्थ के काफी करीब थे। दोनों बिग बॉस 13 में अच्छे दोस्त बन गए थे। वहीं अब शहबाज ने कुछ ऐसा काम किया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सिद्धार्थ के कितना करीब थे। 
 
शहबाज ने शहनाज गिल का नाम और सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा अपने हाथ पर गुदवाया है। उन्होंने सिद्धार्थ के टैटू वाली तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शहबाज ने लिखा, आपकी याद हमारे साथ हमेशा रहेगी। आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे और आप हमारी यादों में भी जिंदा रहेंगे।
 
शहबाज के इस काम से सिद्धार्थ के फैंस भावुक हो गए हैं। वे शहबाज की पोस्ट पर कमेंट करके जमकर प्यार लुटा रहें हैं। बता दें कि शहबाज भी बिग बॉस 13 का हिस्सा बने थे और वहां वो शहनाज और सिद्धार्थ के साथ रहते थे। 
ये भी पढ़ें
कैसी गालियां दी : जोक ऑफ द डे